अपराध

उत्तराखंड: वन आरक्षी भर्ती नकल मामले में फरार आरोपी मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार, जेल

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में वन आरक्षी भर्ती में नकल मामले में पौड़ी पुलिस ने एक फरार आरोपी को  मुजफ्फरनगर (यूपी) से गिरफ्तार कर लिया है। उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी प्रकरण के शिकायतकर्ता का ही पुत्र है। 
शनिवार देर रात पौड़ी पुलिस ने भर्ती प्रकरण के फरार आरोपी विजयदीप निवासी बुडपुरजट थाना मंगलौर जिला हरिद्वार की तलाश में छापा मारा था। आरोपी से परीक्षा के प्रश्नपत्र, ओएमआर शीट और ब्लूटूथ डिवाइस भी बरामद की गई है। 
आरोपी विजयदीप भर्ती परीक्षा प्रकरण के मुख्य आरोपी कुलदीप राठी के रुड़की स्थित कोचिंग सेंटर में कोचिंग करता था। राठी लोक सेवा आयोग में समीक्षा अधिकारी के पद पर सेवारत था। जबकि मामले में सहायक कृषि अधिकारी सुधीर कुमार की संलिप्तता भी पाई गई थी। दोनों आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। 

विवेचना अधिकारी सीओ सदर वंदना वर्मा ने बताया कि परीक्षा प्रकरण में आरोपी विजयदीप की भूमिका विवेचना के दौरान उजागर हुई थी। वह फरार चल रहा था। बताया कि गिरफ्तार आरोपी शिकायतकर्ता गोपाल सिंह का ही पुत्र है।

Related Articles

Back to top button