
रुड़की : में सहकारी समिति का कैश जमा करने बैंक जा रहे कर्मचारियों से दो नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर 22 लाख 62 हजार की नकदी लूट ली और तमंचा लहराते हुए फरार हो गए थे।
पुलिस ने मंगलवार झबरेड़ा क्षेत्र में हुई 22 लाख की लूट का खुलासा कर दिया है। लूट करने वाले झबरेड़ा सहकारी समिति के ही कर्मचारी थे। पुलिस ने दो आरोपी अशोक कुमार और सनी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी फरार है। पुलिस ने लूटी गई रकम भी बरामद कर ली है।
कस्बे में दिनदहाड़े लूट की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। आननफानन में एसएसपी, एसपी देहात, सीओ मंगलौर और एसओजी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने आसपास नाकेबंदी कर कांबिंग की गई, पर सफलता नहीं मिली। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे थे। एसएसपी ने पुलिस को जल्द घटना के खुलाने के निर्देश दिए थे। किसान साधन सहकारी समिति में आजकल किसानों से कर्ज वसूली अभियान चल रहा है। किसान समिति से जो कर्ज लेते हैं, उसे एक साल के अंदर जून में जमा करना होता है। इस अवधि में किसानों ने लाखों की रकम जमा की।