ख़बर शेयर करें
कांग्रेस का आरोप है कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने क्वारंटाइन के नियम का उल्लंघन किया. क्वारंटाइन का नोटिस चस्पा होने के बाद भी वे कैबिनेट बैठक में शामिल हुए. कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने इस मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज पर COVID-19 के नियमों के मद्देनजर कार्रवाई की भी मांग की है.
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के केसेज बढ़ने के साथ-साथ सियासत का पारा भी बढ़ रहा है. प्रदेश सरकार में मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट पर विपक्ष ने सियासी पेंच ढूंढ लिया है. कांग्रेस ने सतपाल महाराज पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी सतपाल महाराज कैबिनेट बैठक में क्यों शामिल हुए? कांग्रेस पार्टी ने सतपाल महाराज पर इस लापरवाही के लिए कार्रवाई की भी मांग की है.