देहरादून। उत्तराखंड में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन परियोजना के तहत बन रहे ऋषिकेश रेलवे स्टेशन की पहली तस्वीरें सार्वजनिक हुई है। इन तस्वीरों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ट्विटर पर साझा किया है जबकि उत्तराखण्ड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी ये तस्वीरें अपने फेसबुक अकाउण्ट में पोस्ट की हैं।
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना को उत्तराखण्ड खासकर चारधाम यात्रा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। रेलवे ने इस परियोजना का निर्माण कार्य तेज कर दिया है, जिसके 2024-25 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस प्रॉजेक्ट के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल की तारीफ की है। मुख्यमंत्री ने तस्वीरों को साझा करते हुए कहा है कि योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन तक ट्रेनों का आवागमन जल्दी शुरू हो जाएगा। ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रॉजेक्ट पर कार्य तेजी से चल रहा है और दिसंबर माह से पहले इस लाइन के सभी प्रॉजेक्ट पैकेज आवंटित हो जाएंगे। 125 किलोमीटर लंबी पूरी लाइन पर सभी जगह कार्य शुरू हो जाएगा। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी इस परियोजना को उत्तराखण्ड के लिए वरदान बताया है।
—Rishikesh railway station will look like this, for the first time photos has come