Ad
राजनीतिलोकप्रिय

कांग्रेस ने माना कि प्रधानमंत्री मोदी का मुक़ाबला नहीं कर सकता कोई : भगत

ख़बर शेयर करें

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशी धर भगत ने कहा कि अब कांग्रेस ने भी मान लिया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कोई मुक़ाबला नहीं कर सकता।

 भगत ने यह बात भाजपा प्रदेश कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान कि ‘उत्तराखंड में अगले विधान सभा चुनाव में मोदी बनाम कांग्रेस न होकर कांग्रेस को त्रिवेंद्र बनाम कांग्रेस करना होगा’ प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। भगत ने कहा कि वह हरीश रावत को उनकी इस ईमानदार स्वीकार्यता के लिए बधाई देते हैं कि मोदी का कोई मुक़ाबला नहीं है। उन्होंने कहा कि जहाँ तक अगले विधान सभा चुनाव का सवाल है तो भाजपा हर प्रकार से चुनाव के लिए तैयार है, चाहे कांग्रेस किसी भी प्रकार से चुनाव लड़ना चाहे। साथ ही यह भी तय है कि प्रदेश में अगली सरकार भारी बहुमत से भाजपा की ही बनेगी। भगत ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह के इस बयान कि श्रीराम मंदिर निर्माण जो न्यायालय के आदेश के कारण हो रहा है का भाजपा श्रेय ले रही है, पर कहा कि आज जो स्थिति प्राप्त हुई है वह आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, भाजपा कार्यकर्ताओं के लम्बे संघर्ष व बलिदानों का परिणाम है। दूसरी ओर कांग्रेस ने तो भगवान राम का अस्तित्व मानने से ही इंकार कर दिया था और राम सेतु को काल्पनिक कहा था। कांग्रेस ने ये बाते कही ही नहीं अपितु अदालत में शपथ पत्र भी दिया था। अब कांग्रेस पलटी मार रही है। उन्होंने कांग्रेस कि कांग्रेस की वर्चुअल काँफ़्रेंस भाजपा की नक़ल है। कांग्रेस नेताओं के इस कथन कि वे राजीव गांधी द्वारा की गई सूचना क्रांति का अनुसरण कर रहे हैं, पर उन्होंने कहा कि यदि ऐसा है तो कांग्रेस को भाजपा से पहले वर्चुअल काँफ़्रेंस करनी चाहिए थी। लेकिन कांग्रेस भाजपा के बाद ही इनका आयोजन कर रही है। इसलिए साफ़ है कि वह भाजपा की नक़ल कर रही है । साथ ही उन्होंने कहा कि नक़ल के बाद भी कांग्रेस असफल सिद्ध हुईं है। क्योंकि सवाल यह है कि कितने लोग उनकी कांफ्रेंस से जुड़ रहे है। जहाँ भाजपा की काँफ़्रेंस से बीस बीस हज़ार लोग जुड़े वहीं कांग्रेस का आँकड़ा बीस है। भगत ने हरीश रावत की गैरसैण यात्रा पर कहा कि रावत को छपास रोग हो गया है। वे कोई न कोई ऐसा काम करने की कोशिश करते हैं जिससे वे खबरों में आ सके। यह यात्रा भी वैसी ही है। बाक़ी जो काम वहाँ अभी होने हैं वे हो रहे हैं।

—  Congress believes that no one can compete with Prime Minister Modi: Bhagat

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button