Ad
राजकाजलोकप्रिय

क्या उत्तराखण्ड में ‘दोहराई’ जाएगी पंजाब की ‘कहानी’ ?

ख़बर शेयर करें

देहरादून। पंजाब में एक दिलचस्प घटनाक्रम हुआ है। मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने आईएएस ऑफिसर्स की वरिष्ठता सूची को दरिकनार कर आईएएस विनी महाजन को नया मुख्य सचिव बनाया है। वह पंजाब की पहली महिला मुख्य सचिव हैं। उनके पति दिनकर गुप्ता मौजूदा समय में पंजाब के पुलिस महानिदेशक हैं। अब दोनों पति-पत्नी के कंधों पर पंजाब के सबसे महत्वपूर्णपदों की जिम्मेवारी है।यह कपल पंजाब का सबसे पावरफुल कपल बन गया है। विनी महाजन के मुख्य सचिव बनने के बाद उत्तराखण्ड में भी नए मुख्य सचिव को लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है। यदि यहां राधा रतूड़ी को मुख्य सचिव की कुर्सी पर बैठाया गया तो पंजाब की इस कहानी का रिमेक उत्तराखण्ड में भी देखने को मिलेगा।

पंजाब सरकार की समूची कैबिनेट मुख्य सचिव करण अवतार सिंह से इसय कदर खफा हो गई थी कि मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह को उन्हें पद से हटाकर विनी महाजन को नया मुख्य सचिव बनाना पड़ा। इस निर्णय को लेते वक्त मुख्यमंत्री ने दो आईएएस केबीएस सिद्धू और विश्वजीत खन्ना की वरिष्ठता को अनदेखा कर दिया। सूत्रों के मुताबिक विनी महाजन की नियुक्ति में अजीत डोभाल और उनके पति डीजीपी दिनकर गुप्ता के रिश्ते भी काफी काम आए हैं। जब दिनकर गुप्ता डीजीपी बने थे तब भी ये चर्चा छिड़ी थी कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अजीत डोभाल की बात मानकर ये नियुक्ति की है, क्योंकि अजीत डोभाल और सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच खासा सामंजस्य रहा है। यही कहानी उत्तराखण्ड में भी दोहराई जा सकती है। उत्तराखण्ड के मौजूदा मुख्य सचिव उत्पल कुमार आगामी 31 जुलाई को सेवानिवृत्ति की उम्र पूरी कर रहे हैं। बहुत संभव यह है कि प्रदेश सरकार उनका कार्यकाल छह माह के लिए और बढ़ाने के लिए केंद्र से अनुरोध करे। दूसरी ओर, वरिष्ठता के आधार पर देखें तो पात्रता सूची में सबसे पहला नंबर अनूप वधावन का आता है। वह 1985 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। फिलहाल वह केंद्र में सचिव का दायित्व निभा रहे हैं। दूसरे नम्बर पर हैं 1987 बैच के आइएएस ओमप्रकाश। अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश को मुख्यमंत्री के नजदीकी अधिकारियों में गिना जाता है। तीसरा नम्बर है 1988 बैच के आइएएस डॉ. सुखबीर सिंह संधू का। इस समय वह केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं। अगला नंबर है राधा रतूड़ी का। वह इस समय अपर मुख्य सचिव कार्मिक का पदभार संभाल रही हैं। सूत्रों के मुताबिक ओमप्रकाश और राधा रतूड़ी ही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह की पंसदीदा सूची में शामिल हैं। यदि राधा रतूड़ी को मुख्य सचिव बनाया गया तो इसे पंजाब की कहानी के रीमेक के तौर पर देखा जाएगा क्योंकि राधा रतूड़ी के पति अनिल कुमार रतूड़ी वर्तमान में उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक हैं। यह कपल प्रदेश का सबसे पावरफुल कपल बन सकता है। —http://new chief secretary uttarakhand may be ias radha raturi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button