Ad
राजकाजलोकप्रिय

चकराता को लगा कोरोना ग्रहण, 11 लोग संक्रमित, बाजार सील

ख़बर शेयर करें

देहरादून। दून अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ने वाली महिला के सम्पर्क में चकराता के 11 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले मृतका भी कोरोना पॉजिटव पाई गई थी। एकाएक इतने लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद चकराता में दिनभर संक्रमण को लेकर हड़कम्प की स्थिति बनी रही। सभी कोरोना पॉजिटव लोगों को सरकारी वाहन से कोविड अस्पताल देहरादून में भर्ती करवाया गया है। संक्रमित हुए 11 लोगों में एक वरिष्ठ पत्रकार व उनके परिजन भी शामिल है।

बताते चलें कि चकराता निवासी एक मिहला की बीते सोमवार को दून अस्पताल देहरादून में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। उससे पहले महिला के सम्पर्क में चकराता के कई लोग आए थे। मौत के बाद महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई। उसके बाद महिला के सम्पर्क में आए लगभग 70 लोगों को होम क्वारेंटीन किया गया था। संदेह के दायरे में आए लोगों के रैपिड टेस्ट करवाए गए जिनमें से 11 कोरोना पॉजिटव आए हैं। चकराता जैसे छोटे से नगर में इतनी बड़ी संख्या में लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से चकराता के लोग भयभीत हैं। हालांकि कोरोना पॉजिटव पाए गए सभी 11 लोगों को कोविड अस्पताल देहरादून में भर्ती कर लिया गया है। इनके अलावा भी चकराता के 112 लोगों को होम क्वारेंटीन कर दिया गया है। प्रशासन ने चकराता बाजार को सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि अगले 7 दिन तक चकराता बाजार क्षेत्र को एक मिशन के तहत सैनेटाइज किया जाएगा, ताकि संक्रमण और न फैले। देहरादून की जिला पंचायत अध्यक्ष मधू चौहान ने चकराता क्षेत्र के लोगों से भयभीत न होने की अपील करते हुए उनसे सतर्कता बरतने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि संक्रमित हुए लोगों का उपचार किया जा रहा है। सरकार गंभीरता के साथ संक्रमित लोगों और उनके परिजनों के साथ खड़ी है।

—Chakrata felt corona eclipse, 11 people infected, market sealed

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button