राजकाज

नेट कनेक्टिविटी से जुड़ेंगे सभी गवर्नमेंट डिग्री कालेज

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उच्च शिक्षा, सहकारिता, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत ने विधानसभा स्थित सभा कक्ष में उच्च शिक्षा, उरेडा, एनआईसी और सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें राजकीय समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में रेस्को मॉडल के अंतर्गत सोलर प्लांट लगाये जाने एवं महाविद्यालयों को नेट कनेक्टिविटी से जोड़े जाने का निर्णय लिया गया।

  बैठक में राज्य मंत्री डा. रावत ने कहा कि पूरे देश में कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए विशेष कर राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों को उच्च कोटि के नेटवर्क कनेक्टिविटी से जोड़ना सरकार की प्रथामिकता में है। जिसके मध्यनजर निर्णय लिया गया है कि राज्य के सभी राजकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को एक माह के भीतर उच्च कोटि के नेटवर्क कनेक्टिविटी से जोड़ा जायेगा। ताकि उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षण एवं परीक्षा लेने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसके लिए राज्य के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत आईटीडीए को कार्यदायी संस्था बनाया गया है। जिसके लिए धनराशि उच्च शिक्षा विभाग एवं संबंधित विश्वविद्यालय उपलब्ध करायेंगे। डा. रावत ने कहा कि सरकार ने राज्य के समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में भारत सरकार द्वारा संचालित रेस्को मॉडल के तहत सोलर प्लांट स्थापित करने का भी निर्णय लिया है। इस योजना से जहां एक ओर विभागों का विद्युत व्यय भार घट कर एक चैथाई रह जायेगा वहीं राज्य में अक्षय ऊर्जा के उत्पादन में वृद्धि होगी।

— net connectivity governmaent digree college in uttarakhand

Related Articles

Back to top button