Ad
राजकाजलोकप्रिय

पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को गंगाजल भेजेंगे सीएम त्रिवेन्द्र

ख़बर शेयर करें

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को गंगाजल भेजेंगे ताकि प्रतीकात्मक रूप से यह संदेश जाए कि कोरोना संक्रमण के बावजूद कांवड़ यात्रा के प्रति आस्था में कोई कमी नहीं आई है। बताते चलें कि उत्तराखण्ड व सम्बंधित राज्यों की सरकार इस वर्ष कांवड़ा यात्रा को स्थगित करने का सामूहिक निर्णय पहले ही ले चुकी हैं।

सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा के दौरान करोड़ों कांवड़िये गंगा जल लेने उत्तराखण्ड आते हैं। इस दौरान लगभग 4 करोड़ कांवड़िये पड़ोसी राज्यों हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश व दिल्ली से उत्तराखण्ड आते हैं। कोविड-19 के बढते प्रकोप को देखते हुए इस सभी राज्यों की सरकार ने आपसी विचार विमर्श के बाद इस वर्ष श्रावण मास में होने वाली कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री व शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने पत्रकार वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को गंगा जल भेंट करेंगे ताकि कांवड़ यात्रा प्रतिकात्म्करूप से सम्पन्न हुई मानी जाए और इस यात्रा के प्रति लोगों की आस्था बनी रहे। उन्होंने बताया कि कोई भी राज्य उत्तराखण्ड से गंगाजल ले जाना चाहता है तो हमारी सरकार उनका पूरा सहयोग करेगी।

http://kawan yatra uttarakhand] cm trivendra singh rawat will sedn gangajal to cm of other states

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button