Ad
राजकाज

पिथौरागढ़ जिले में बादल फटने से 3 लोगों की मौत, 9 लापता

ख़बर शेयर करें

देहरादून। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के कुछ गांव में बादल फटने से तबाही मच गई। इस दैवीय आपदा में तीन लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य लापता हैं। यह हादसा टांगा, मदकोट और पत्थरकोट गांव में हुआ है। पिथौरागढ़ के जिला मजिस्ट्रेट वीके जोगदंडे बचाव दल के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं। युद्धस्तर पर बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।

 टांगा गांव में चार मकानों में मलबा घुस जाने से 11लोग जमींदोज हो गए हैं, एक घायल हुआ है।  गैला पत्थरकोट में मकान में मलबा घुस जाने से तीन की मौत हो गई है। चार लोग घायल हैं। क्षेत्र में आफत की बारिश के बाद सभी संपर्क मार्ग बंद हैं। सीमांत मुनस्यारी व बंगापानी क्षेत्र के लोगों के लिए रविवार की रात सोमवार की सुबह आसमान से बादल मुसीबत बनकर बरसे। भारी बारिश के बीच पत्थरकोट में पेड़ के साथ आये मलबे के शेर सिंह के मकान में घुसने से उनकी पत्नी व दो पुत्री ममता व गीता की मौत हो गई। इस हादसे में डिगर सिंह,रूकमणी देवी,डिला देवी प्रियंका देवी घायल हुए हैं।  उनको मदकोट की पुलिस की टीम और ग्रामीणों की मद्द से मदकोट अस्पताल ले जाया गया है। बंद रास्तों के कारण घायलों को अस्पताल पहुंचाना चुनौती बन गया है। इधर डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने आपदा राहत टीम को मौके पर भेजा है। वे स्वयं भी प्रभावित क्षेत्र के हालात का निरीक्षण करने घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

—Cloudburst in Pithoragarh district kills 3, 9 missing

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button