देहरादून 6 अगस्त। कांग्रेस पार्टी भी अब भाजपा की राह पर चल पड़ी है। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला स्तरीय कार्यकर्ता संवाद की शुरुआत वर्चुअल कान्फ्रेंस के जरिये नैनीताल और ऊधमसिंनगर जनपद से की। कान्फ्रेंस में एआईसीसी के उत्तराखण्ड प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह, सह प्रभारी राजेश धर्माणी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश और उप नेता प्रतिपक्ष करण माहरा ने प्रतिभाग किया। इस सम्मेलन की सबसे खात बात यह रही कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी को एक महत्वपूर्ण सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में चुनाव को ‘मोदी बनाम कांग्रेस’ के बजाए ‘त्रिवेन्द्र बनाम कांग्रेस’ बनाना होगा तभी कांग्रेस को आशातीत सफलता मिल सकेगी।
हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड का विधानसभा चुनाव ‘मोदी बनाम कांग्रेस’ बनाना चाहती है परन्तु कांग्रेस को चाहिए कि इसे ‘त्रिवेन्द्र सरकार बनाम कांग्रेस’ बनाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा भूख, बेरोजगारी, मंहगाई से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है परन्तु हमें इनकी विफलताओं के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के शासन में कराये गये विकास कार्यों एवं भाजपा सरकारों की विफलताओं पर जनता का ध्यान आकर्षित करना है। वर्चुअल सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लम्बे समय से कार्यकर्ताओं से बात नहीं हो पा रही है जिसके लिए कांगे्रस पार्टी ने वर्चुअल सम्मेलन के माध्यम से सम्पर्क करने का प्रयास किया है। उन्होंने कोरोना महामारी के चलते लगाये गये लॉकडाउन के कारण आम जनता को हुई परेशानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंदों की सहायता के लिए उनका धन्यवाद किया। प्रदेश प्रभारी अनुग्रहनारायण सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो एप लॉच किया था उसके माध्यम से कांग्रेस पार्टी के पास पहुंची लोगों की समस्याओं का कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाधान करने का हर संभव प्रयास किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के साथ खडी रही है। नेता प्रतिपक्ष डा. इन्दिरा हृदयेष ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि पूरे कोरोना काल में भाजपा सरकारे पूरी तरह विफल हुई हैं। राज्य की स्वास्थ्य सेवायें चैपट हो चुकी है, बाहर से आने वाले लोगों को जहां क्वारेंटाइन किया गया है वहां गंदगी के अंबार लगे हुए हैं तथा उनके लिए सरकारी स्तर पर कोई व्यवस्था नही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बेरोजगार हुए लोगो के लिए रोजगार का कोई रोडमैप तैयार नहीं किया है जिसके कारण आने वाले समय में बेरोजगारी के कारण भुखमरी फैलने का खतरा बना हुआ है।
–It is not ‘Modi’ but ‘Trivendra vs Congress’ that will make the election: Harish Rawat




