Ad
राजकाजलोकप्रिय

वर्ष 2021 तक इण्टरनेट से जुड़ेंगे उत्तराखण्ड के सभी गांव

ख़बर शेयर करें

देहरादून। गांव-गांव को ऑप्टिकल फाइबर के जरिए इण्टरनेट से जोड़ने वाली केन्द्र सरकार की परियोजना भारतनेट फेस 2 को उत्तराखण्ड के लिए स्वीकृति मिल चुकी है। इस परियोजना में राज्य के 12 जनपदों (हरिद्वार जनपद में पूर्व में किया जा चुका है) के 65 ब्लॉक के अंतर्गत 5991 ग्राम पंचायतों में इंटरनेट पहुचाया जाएगा। मीडिया सेंटर, सचिवालय में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए लगभग 2000 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में इंटरनेट पहुचने से विकास के एक नए युग आरंभ होगा व ग्रामीण अंचलों की अर्थ व्यवस्था को गति मिलेगी।

  मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय दूरसंचार मंत्रालय अंतर्गत यूनीवर्सल सर्विसेज ऑबलीगेशन फंड द्वारा यह परियोजना वित्त पोषित है तथा भारत ब्रॉड बैंड नेटवर्क लिमिटेड  द्वारा यह परियोजना दो चरणों में क्रियान्वित की जा रही है। उत्तराखंड राज्य में भारत नेट फेज 1 परियोजना का कार्य भारत ब्रॉड बैंड नेटवर्क लिमिटेड ने स्वयं विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से कराया गया है। प्रथम चरण में 11 जनपदों के 25 ब्लॉक की 1865 ग्राम पंचायतों को जोड़ा जाना था। उन्होंने बताया कि उन्होंने केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री शरविशंकर प्रसाद से व्यक्तिगत रूप से भेंट कर उत्तराखंड राज्य के लिए भारत नेट फेज -2 परियोजना परियोजना प्राथमिकता पर स्वीकृत किए जाने का अनुरोध किया था। दूरसंचार मंत्रालय द्वारा उत्तराखंड के लिए भारत नेट 2.0 परियोजना पर स्टेट लेड मॉडल के अन्तर्गत सहमति प्रदान कर दी गई है। इसका क्रियान्वयन आईटीडीए करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत नेट 2 परियोजना की क्रियान्वयन होने से राज्य में ई-गवर्नेस, ई-ऑफिस, ई-डिस्ट्रिक्ट, ई-हेल्थ, टेली मेडिसन, ई-एजुकेशन, ई-बैंकिंग इन्टरनेट और अन्य सुविधायें राज्य की जनता को प्राप्त होंगी जिससें उन्हें स्वावलम्बी बनने में न केवल सहायता प्राप्त होगी बल्कि स्वरोजगार के कई अवसर भी प्राप्त हो सकेंगे।

— All the villages of Uttarakhand will be connected to the Internet by the year 2021

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button