Ad
उत्तराखण्ड

विजिलेंस की मजबूती के लिए गठित होगी विशेषज्ञों की टीमः धामी

ख़बर शेयर करें

देहरादून। भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस विभाग जीरो टॉलरेंस नीति के आधार पर काम कर रहा है। ऐसे में विजिलेंस विभाग लोगों को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक किए जाने को लेकर सतर्कता जागरूकता सप्ताह भी आयोजित कर रहा है। 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलने वाले इस जागरूकता सप्ताह का सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया।
सतर्कता विभाग कार्यालय में ‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’ पर आधारित सतर्कता जागरूकता सप्ताह- 2024 और प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता सप्ताह के दौरान विभाग को और मजबूत करने के साथ ही लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए चर्चा की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने घोषणा की कि सतर्कता विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सर्विलांस, तकनीकी एवं वित्तीय विशेषज्ञों की एक टीम गठित की जाएगी। इसके साथ ही सीएम ने सतर्कता अधिष्ठान में बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सीएम ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए कहा कि उनकी जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष लोक प्रशासन को पारदर्शी एवं उत्तरदायी बनाने के लिए ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ का आयोजन किया जाता है।
इस दौरान अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने बताया कि विजिलेंस एक ऐसी संस्था है जो व्यवस्था में हुई गड़बड़ी और भ्रष्टाचार की शिकायत पर उसको खत्म करने का काम करती है। उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए विजिलेंस विभाग बना हुआ है। साथ ही कहा कि सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर विजिलेंस विभाग कम कर रहा है। विजिलेंस विभाग को कैसे और अधिक मजबूत किया जा सके, इस दिशा में सीएम धामी ने घोषणा भी की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस बाबत निर्देश दिए हैं कि विभाग के साथ बैठक कर इस बात पर चर्चा की जाए कि कैसे व्यवस्था में और सुधार लाया जा सकता है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव गृह शैलेश बगोली, अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा, ए.पी अंशुमन, पुलिस अधीक्षक सतर्कता रेनू लोहनी एवं सतर्कता विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button