
देहरादून। देहरादून में एक आलीशान रिसोर्ट में फिल्म की शूटिंग के मुहूर्त के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और मौजूद लोग एक-दूसरे के साथ सटकर खड़े दिखाई दिये। विपक्षीदल कांग्रेस का कहना है कि विधायक और सत्ताधारी दल का प्रदेश अध्यक्ष होने के बावजूद बंशीधर भगत ने कोरोना संक्रमण की वजह से लागू सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है, इसलिए उन पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। प्रदेश कांग्रेस की निवर्तमान प्रवक्त गरिमा माहरा दसौनी ने इस सम्बंध में एसएसपी देहरादून से लिखित शिकायत की है।
दसौनी की ओर से पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि बुधवार को बंशीधर भगत ने देहरादून स्थित एक रिसोर्ट में फिल्म के मुहूर्त समारोह में प्रतिभाग किया। समारोह के दौरान उन्होंने फिल्म की अभिनेत्रियों, सह कलाकारों, निर्देशक आदि के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई गईं। दसौनी का कहना है कि लोकतंत्र बचाने और जनहित के मुद्दों पर कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता जब सड़कों पर उतकर आवाज उठाते हैं तो उनके खिलाफ कोरोना महामारी एक्ट के तहत एक के बाद एक कई मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं जबकि कांग्रेस कोरोना नियमावली का पूरा पालन करते आये हैं। उन्होंने कहा कि तस्वीरों से साफ है कि इस बार विपक्षी दल कांग्रेस ने नहीं बल्कि सत्ताधारी दल भाजा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत व अन्य मौजूद लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया है। पुलिस को उनके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करना चाहिए ताकि सरकार की कार्यप्रणाली निष्पक्ष नजर आये।
—-BJP state president forgetting social distancing in front of heroin, Congress complains to police