युवा संसद चयन प्रक्रिया में देहरादून-हरिद्वार जिले से 10 युवाओं का चयन

हरिद्वार। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के एनएसएस. क्षेत्रीय निदेशालय उत्तराखंड व उत्तरप्रदेश द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम विकसित भारत युवा संसद 2025 कार्यक्रम 18-19 मार्च में सफलतापूर्वक संपन्न किया गयाघ्। विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम मे उत्तराखंड राज्य मे दो जिले हरिद्वार और देहरादून के नोडल इंस्टीट्यूट में देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार को इन दोनों जिलों का नोडल इंस्टीट्यूट बनाया गया है, जिसमें विकसित भारत युवा संसद का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। 100 युवाओं के रजिस्ट्रेशन में से हरिद्वार-देहरादून जिला स्तरीय युवा संसद चयन प्रक्रिया में 10 युवाओं का चयन सफलतापूर्वक किया गया। युवाओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में शैलेश भट्ट ड़ीवाईओ, वाईके. हरिद्वार, डा. उमाकांत इन्दोलिया, डिप्टी रजिस्ट्रार देव संस्कृति विश्वविद्यालय, डॉ. योगेश धस्माना, रिटायर्ड जिला यूथ आफिसर, नेहरू युवा केन्द्र संगठन योगम्बर पोली, एंकर व आरजे आकाशवाणी देहरादून, एनएस. नेगी, समाजसेवी व मोटिवेशनल स्पीकर द्वारा प्रतिभागी युवाओं को जज कर चयन किया गया। यह कार्यक्रम देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा. चिन्मय पंड्या के मार्गदर्शन में पूर्ण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलसचिव बलदाऊ देवांगन ने किया। हरिद्वार के युवा अधिकारी शैलेश भट्ट द्वारा कार्यक्रम की रुपरेखा बताई गई। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डा. उमाकांत इंदौलिया द्वारा सभी जज व मुख्य अतिथि का स्वागत एवं स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर 10 चयनित युवाओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। चयनित युवाओं को उत्तराखंड राज्य विधानसभा में अपने प्रस्तुति का अवसर मिलेगा। यहां से चयनित युवाओं को अगले चरण में भारत की संसद भवन में अपनी प्रस्तुति देने का सुअवसर प्राप्त होगा।