सीबीएसई की 10वीं व 12वीं कक्षाओं के परीक्षा पारिणाम घोषित
देहरादून। सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार सुबह 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। वहीं, 10वीं के परिणाम 1.20 बजे जारी हुआ है। 12वीं के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर लड़कियां, लड़कों से आगे रहीं। देहरादून जिले का परीक्षा परिणाम 85.39 प्रतिशत रहा। ओवरआल प्रदर्शन के आधार पर 16 रीजन में से देहरादून जिला 15वें स्थान पर रहा है। पिथौरागढ़ के बियरशिवा पब्लिक स्कूल ने सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पूरे कुमाऊं में परचम लहराया है। विद्यालय के छात्र सौरभ सिंह ने 99.4 प्रतिशत (497 अंकों) के साथ कुमाऊं टॉप किया है। उन्होंने राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
इसके अलावा विद्यालय की पायल अवस्थी 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और अभिषेक सामंत 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय की आस्था पोखरिया 95.8 प्रतिशत, गौरी बिष्ट 95.2 प्रतिशत, जतिन फुलेरा ने 95.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के निदेशक भुवन भाकुनी ने बताया कि 19 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने सभी सफल छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। विद्यालय के छात्र के कुमाऊं टॉप करने पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई।
देहरादून रीजन में 10वीं में 93.03 फीसदी छात्र पास हुए है। जबकि अग्रिमा प्रधान ने देहरादून रीजन में टॉप किया है। देहरादून रीजन में 10वीं में 93.3 फीसदी छात्र पास हुए है। बोर्ड की ओर से पहले कक्षा 12वीं और दोपहर बाद कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी किया गया। सीबीएसई के देहरादून रीजन में न केवल पूरे उत्तराखंड के 13 जिले बल्कि उत्तर प्रदेश के भी आठ जिले शामिल हैं। यूपी के उन आठ जिलों में रामपुर, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, सहारनपुर, अमरोहा, मुजफ्फरनगर और बिजनौर जिले शामिल हैं।