उत्तराखण्ड

साइबर सेल ने बरामद किए लोगों के 128 मोबाइल

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। नैनीताल जिले में पुलिस की साइबर सेल ने 128 मोबाइलों की रिकवरी की है। ये सभी मोबाइल वो थे, जो लोगों के गुम हो गए थे। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने हल्द्वानी के बहुउद्देश्यीय भवन में पूरे मामले का खुलासा किया।
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि लोगों ने खोए हुए मोबाइल की शिकायत दर्ज कराई थी, जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी। कुछ मोबाइल तो सर्विलांस की मदद मिले और कुछ अन्य माध्यमों से. इसी तरह पुलिस ने कुल 128 मोबाइलों की रिकवरी की है, जिनकी कीमत करीब 22 लाख रुपए होगी। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि साइबर सेल द्वारा की गई कार्रवाई के तहत बरामद किए गए मोबाइल फोन उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, हैदराबाद और तेलंगाना सहित कई राज्यों से बरामद किए गए हैं। सभी मोबाइल को उनके आईएमईआई सर्विलांस के माध्यम से बरामद किया गया है।

Related Articles

Back to top button