उत्तराखण्डराजकाज

पांच बसों से 137 यात्री रवाना हुए

ख़बर शेयर करें
ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के आठवें दिन ऋषिकेश से चारधाम के दर्शन के लिए 137 तीर्थयात्री आस्थापथ पर रवाना हुए।
रविवार को भी चारधाम यात्रा का कारवां जारी रहा। टीजीएमओ की दो बसों से चारधाम के लिए 56 और तीन बसों से केदारनाथ धाम के दर्शन को 81 तीर्थयात्रियों ने प्रस्थान किया। टीजीएमओ के धीरज रावत ने बताया कि सुबह महाराष्ट्र से आए यात्री बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री गए। जबकि दोपहर में छत्तीसगढ़ से आए यात्री केदारनाथ रवाना हुए। बताया कि फिलहाल सोमवार की अग्रिम बुकिंग नहीं है।
वहीं, चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में लखनऊ, कौशांबी आदि शहरों से आए तीर्थयात्रियों ने संयुक्त यात्रा रोटेशन व्यवस्था समिति के बुकिंग काउंटर से यात्रा संबंधी जानकारी ली। लखनऊ से आए विवेक श्रीवास्तव, आशीष गुप्ता ने बताया कि ई-पास के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया, लेकिन रिस्पांस नहीं मिला। इस तरह की दिक्कत अन्य यात्रियों के सामने भी रहीं।

Related Articles

Back to top button