उत्तराखण्ड

भाजपा की 14 सदस्यीय समिति ने जोशीमठ में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया भ्रमण

ख़बर शेयर करें

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देशों पर आज प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के नेतृत्व में 14 सदस्य समिति ने जोशीमठ आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। समिति ने भू धसांव से प्रभावित 5 वार्डाे में हुए नुकसान का अवलोकन कर सभी पक्षों से बात की और राहत शिविरों में जाकर व्यवस्था का जायजा लिया। कल समिति जोशीमठ पहुँच रहे सीएम धामी को विस्तार से जानकारी देगी।
आदित्य कोठारी ने बताया कि समिति के सदस्यों ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के दौरान सबसे पहले उन पांच वार्डों का निरीक्षण किया जहां आवासीय व व्यवसायिक भवनों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया, समिति ने पाया कि बहुत अधिक क्षति वाले निर्माणों के साथ सैकड़ों भवनों को धसांव से नुकसान हुआ है। इसके उपरांत टीम के सदस्यों ने प्रभावित भवन स्वामियों व व्यवसायियों की समस्या सुनी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों व विशेषज्ञों से वार्ता की। उन्होंने नगरपालिका व मंदिर समिति के गेस्ट हाउस में प्रभावित लोगों के लिए बनाए राहत शिविरों में व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने बताया कि समिति कल भी प्रभावित क्षेत्र के अन्य पक्षों से बातकर सीएम पुष्कर धामी को उनके जोशीमठ दौरे के दौरान इस विषय पर विस्तार से जानकरी देगी। श्री कोठारी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत भौंर्याल, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, विधायक भोपाल राम टम्टा चमोली जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, विनोद कपरवाण समेत समिति के कुल 14 सदस्य इस दौरान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button