उत्तराखण्डराष्ट्रीय

175 पर्यटकों ने किया फूलों की घाटी का दीदार

ख़बर शेयर करें

जोशीमठ। भूस्खलन के कारण रास्ता बंद हो जाने से रोकी गई फूलों की घाटी की यात्रा सोमवार को खोल दी गई। सोमवार को 175 पर्यटकों ने घाटी का दीदार किया। पार्क के फारेस्ट आफिसर अनूप कुमार ने बताया कि, सोमवार सुबह वैकल्पिक मार्ग तैयार करने के बाद 175 पर्यटक फूलों की घाटी नेश्नल पार्क में फूलों के दीदार के लिए पहुंचे। भूस्खलन के कारण दो स्थानों पर घाटी का रास्ता पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। कुमार ने बताया कि आजकल फूलों की घाटी में दो दर्जन से अधिक प्रजाति के रंग बिरंगे छोटे बड़े फूल सभी को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं।
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं बारिश का अनुमान लगाया है। हालांकि भारी बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। जबकि 13 जुलाई को बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 14 व 15 को भी प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं तीव्र बौछार व मैदानी क्षेत्रों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 14 व 15 के लिए भी फिलहाल कोई अलर्ट नहीं है।

Related Articles

Back to top button