उत्तराखण्ड

गुलदार के हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल

ख़बर शेयर करें

रुड़की। भगवानपुर के मानक मजरा गांव में गुलदार ने तीन युवकों पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं, एक युवक को हल्की चोट आई है। गुलदार के हमले की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
बताया जा रहा है कि गांव के तीन युवक नवाब व मोनिश और साजेब आम के बाग की रखवाली कर रहे थे। तभी घात लगाकर अचानक गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार के हमले से तीनों में हड़कंप मच गया। हमले से मोनिश और नवाब गंभीर रूप से घायल हो गए और साजेब कम घायल हुआ। गुलदार ने युवकों पर पंजों और दांतों से हमला कर बुरी तरह घायल किया है। जानकारी मिलने पर परिजनों व ग्रामीण की भीड़ जमा हो गई।
पहले घायलों को भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां से दो को ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया।  वन रेंजर विनय राठी ने गांव पहुंचकर जानकारी ली। गुलदार की तलाश में टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई।  बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में लंबे समय बाद गुलदार को देखा गया है। घटना के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button