राष्ट्रीय

प्रदेश में 2087 नए कोरोना संक्रमित पाए गए, 14 की मौत

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के नए मामलों का रिकॉर्ड टूट गया। शनिवार को राज्य में मिले नए मरीजों की संख्या दो हजार पार हो गई। आज उत्तराखंड में 2087 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 12465 हो गए हैं। वहीं आज 878 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद अब उत्तराखंड के कुल कोरोना संक्रमित मामले चालिस हजार पार हो गए हैं। राज्य में अब तक 40085 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। जिनमें से 26973 मरीज सही हो चुके हैं। शनिवार को 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। जिसके बाद मौत का आकड़ा 478 हो गया है।
भाजपा नेता और 15 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष शादाब शम्स भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्हें खांसी और बुखार की शिकायत थी। कोविड टेस्ट कराया तो जांच पॉजिटिव आ गई। शादाब शम्स ने कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि शादाब शम्स को मैक्स अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। शम्स ने उनके संपर्क में आए पार्टी के कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों को कोरोना टेस्ट कराने को कहा है। इनसे पहले भी प्रदेश अध्यक्ष समेत भाजपा के कई नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। पार्टी नेताओं ने शम्स के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। हरिद्वार पुलिस महकमे के सिपाही और इंस्पेक्टरों के बाद अब एसएसपी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उन्होंने अपने आप को होम आइसोलेट कर दिया है। जानकारी के अनुसार एसएसपी ने कुछ दिन पहले अपनी आरटीपीसीआर जांच करवाई थी। शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एसएसपी की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

Related Articles

Back to top button