उत्तराखण्ड

प्रदेश में 218 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, दो मरीजों की मौत

ख़बर शेयर करें

देहरादून। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 218 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि दो मरीजों की मौत हुई है। 1377 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। 2076 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 89746 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 12791 सैंपलों की जांच निगेटिव आई है। 13 जिलों में 218  लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 95, हरिद्वार में 27, चमोली में 16, नैनीताल में 15, पौड़ी में 8, अल्मोड़ा में 11, ऊधमसिंह नगर में 12, बागेश्वर में 01, टिहरी में 04, पिथौरागढ़ में 15, चंपावत में 09 संक्रमित मिले हैं। रुद्रप्रयाग जिले में बीते 24 घंटे में एक भी संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है।
देहरादून जिले में दोनों कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है। सिनर्जी अस्पताल और दूसरे ने कनिष्क अस्पताल में दम तोड़ा। वर्तमान में 2076 सक्रिय मरीजों का अस्पतालों और होम आईसोलेशन में उपचार ले रहे हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 94.24 प्रतिशत दर्ज की गई है। कुल 14849 टेस्ट जांच के लिए भेजे गए थे। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबित 12791 सैंपल निगेटिव मिले।

Related Articles

Back to top button