राजनीति

ईमानदार वरिष्ठ आईपीएस का वीआरएस लेना सिस्टम पर सवालिया निशान तो नहींः मोर्चा

ख़बर शेयर करें

-प्रदेश में ईमानदारी से काम करने वाले आईएएस व आईपीएस उपेक्षा का शिकार क्यों 

-अगर ईमानदार अधिकारी यूं ही वीआरएस लेते रहे तो प्रदेश लूट जाएगा भ्रष्टों के हाथों            

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक प्रदेश के ईमानदार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वी विनय कुमार का वीआरएस लेना निश्चित तौर पर सिस्टम के मुंह पर बहुत बड़ा तमाचा है। वीआरएस में कारण चाहे पारिवारिक या निजी दर्शाया गया हो, प्रदेश की सेहत के लिए अच्छा संकेत नही है द्य ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश में ईमानदार अधिकारियों के लिए कोई जगह नहीं है। एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि प्रदेश में माफिया राज के चलते ईमानदार अधिकारियों का दम घुट रहा है तथा सेटिंगबाज भ्रष्ट अधिकारी नेताओं से सांठगांठ कर प्रदेश को लूटने का काम कर रहे हैं। सूत्र तो यह भी बताते हैं कि एक-दो वरिष्ठ इमानदार आईएएस अधिकारी भी इस सरकार में उपेक्षा का शिकार है तथा किसी भी समय वो भी वीआरएस लेने जैसे कदम उठा सकते हैं। मोर्चा सरकार से मांग करता है कि इमानदार और कर्मठ अधिकारियों की सेवा का लाभ प्रदेश की जनता को दें, न कि उनका शोषण करें।

Related Articles

Back to top button