Uncategorized

संभागीय परिवहन कार्यालय में अब 10 के बजाय प्रतिदिन बनेंगे 25 लर्निंग लाइसेंस

ख़बर शेयर करें

देहरादून। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय देहरादून में प्रतिदिन महज दस लर्निंग लाइसेंस ही बनाए जा रहे थे। लेकिन सोमवार से प्रतिदिन 25 लर्निंग लाइसेंस बनाए जा रहे हैं।.
एआरटीओ देहरादून द्वारका प्रसाद ने बताया कि लॉकडाउन के समय से ही आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस बनने की प्रक्रिया पूरी तरह से बंद चल रही थी। वही इसके बाद जब मई महीने के अंतिम सप्ताह में आरटीओ में एक बार फिर ड्राइविंग लाइसेंस बनने की प्रक्रिया शुरू हुई तब से लेकर अब तक 15,000 से ज्यादा लोगों के लर्निंग लाइसेंस के आवेदन पेंडिंग चल रहे हैं। ऐसे में पेंडिंग चल रहे लर्निंग लाइसेंस के आवेदन को पूरा करने के लिए अब आरटीओ देहरादून में 10 के बजाय प्रतिदिन 25 लर्निंग लाइसेंस बनाने का फैसला लिया है। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सभी आवेदकों को संभागीय परिवहन अधिकारी देहरादून की वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन पर निर्धारित स्लॉट पर आरटीओ दफ्तर पहुंच कर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बन सकेगा।

Related Articles

Back to top button