उत्तराखण्ड

प्रदेश में 26 नए कोरोना संक्रमित मिले

ख़बर शेयर करें

देहरादून। प्रदेश में दो दिन में 26 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि आठ दिन के बाद एक मरीज ने दम तोड़ा है। 341 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। तीसरी लहर में राज्य में संक्रमितों की संख्या 91942 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दो दिनों में लगभग चार हजार सैंपलों की जांच की गई।
इसमें 26 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 12, नैनीताल में आठ, हरिद्वार में दो, पिथौरागढ़, चमोली, पौड़ी, चमोली, ऊधमसिंह नगर जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। जबकि चार जिलों में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है। प्रदेश में आठ दिन के बाद एक मरीज की मौत हुई है। इसमें दून मेडिकल कालेज में भर्ती मरीज ने दम तोड़ा है। तीसरी लहर में अब तक 272 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 33 मरीज ठीक हुए हैं। इन्हें मिला कर 88119 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले अधिक होने से सक्रिय मामले घट रहे हैं। वर्तमान में 341 सक्रिय मरीजों का अस्पतालों व होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 95.84 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.84 प्रतिशत दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button