उत्तराखण्ड

प्रदेश में 2904 नए कोरोना संक्रमित मिले, चार की मौत

ख़बर शेयर करें

देहरादून। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2904 नए कोरोना संक्रमित मिले। चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। बुधवार को 1241 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में सामने आए 2904 नए मामलों में अल्मोड़ा में 19, बागेश्वर में 127, चमोली में 06, चंपावत में 30, देहरादून में 1016, हरिद्वार में 337, नैनीताल में 397, पौड़ी में 89, पिथौरागढ़ में 127, रुद्रप्रयाग में 252, टिहरी में 85, ऊधमसिंह नगर में 384 और उत्तरकाशी में 35 मामले शामिल हैं। प्रदेश में अब 32880 एक्टिव कोरोना केस हैं, जिनमें सर्वाधिक 14387 केस देहरादून जिले के हैं।

Related Articles

Back to top button