राष्ट्रीय

दून नगरनिगम क्षेत्र में 3 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया, 08 क्षेत्र कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त

ख़बर शेयर करें

देहरादून। नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित 72-डी नेशविला रोड, 12 जवाहर कालोनी गढी, एवं तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम भीमावाला,  में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 3 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
इसके अतिरिक्त  नगर निगम-देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित पार्क रोड निकट वण्डरलैण्ड एकेडमी, 67 हेमकुंज कालोनी निकट आई0एम0ए0 ब्लड बैंक चकराता रोड, एकता विहार लेन नम्बर-4 ग्राम आमवाला तरला, आर्डिनेंस फैक्ट्री क्वार्टर रायपुर, आफिसर्स कालोनी रेसकोर्स मन्दिर, 01 टीचर्स कालोनी गोविन्दगढ, मोहकमपुर कला (कालिका विहार) माजरीमाफी, इंजीनियर एन्कलेव में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप उक्त 8 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्रों का 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया। सर्विलांस के दौरान किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण नही पाये गये तथा मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति पर उक्त 08 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 224 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 14497 हो गयी है, जिनमें कुल 11477 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में  2633 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 1681 सैम्पल भेजे गये। जिला प्रशासन द्वारा होम क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की लगातार दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया जा रहा है आज जनपद में कुल 1863 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया तथा अब-तक कुल 80895 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा जनपद अन्तर्गत 26416 व्यक्तियों का सर्विलांस किया गया।

Related Articles

Back to top button