प्रदेश में 338 नए कोरोना संक्रमित मिले, 8 मरीजों की मौत, दून में चार क्षेत्र कन्टेंनमेंट जोन घोषित व चार मुक्त

देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को 338 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। आठ कोरोना मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 52329 हो गया है, इनमें से 42 हजार 968 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को पिछले 24 घंटे में 10758 सैंपल निगेटिव मिले, जबकि 338 लोग संक्रमित मिले। इसी दौरान 600 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इससे पहले दो अक्तूबर को 311 कोरोना मरीज मिले थे। मंगलवार को देहरादून जिले में सबसे अधिक 123 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 55, ऊधमसिंह नगर में 39, उत्तरकाशी में 32, नैनीताल में 20, पिथौरागढ़ में 20, बागेश्वर में 19, चमोली में नौ, पौड़ी में सात, रुद्रप्रयाग में आठ, टिहरी व चंपावत जिले में तीन-तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, एम्स ऋषिकेश में दो, दून मेडिकल कॉलेज में एक, सिनर्जी हॉस्पिटल में दो, श्री महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल में एक और सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में दो मरीजों ने दम तोड़ा है। अब प्रदेश में मरने वालों की संख्या 677 हो गई है।
———————————————————–
दून में चार क्षेत्र कन्टेंनमेंट जोन घोषित व चार मुक्त
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्रान्तर्गत सैम्पलिंग को और अधिक बढाने के साथ ही कन्टेनमेंट जोन में प्रभावी सर्विलांस के साथ ही कान्टेक्ट टेªसिंग करने के निर्देश दिये। उन्होने होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की नियमित स्वास्थ्य जानकारी प्राप्त करते रहें। जिलाधिकारी ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम से बचाव के लिए वृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम करते हुए आवश्यक उपायों के सम्बन्ध में जानकारी देने रहने के निर्देश दिये। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, होटल, गैस्ट हाउस आदि स्थानों पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत अनिवार्यतः मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवायें जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित काली मन्दिर एन्कलेव लेन नम्बर-5 कांवली, हिमाद्री एवेन्यू लेन नम्बर-4 रिंग रोड, 86 नई बस्ती- बलबीर रोड छठपुल वाले पुल के पास, 19/45/2 ईसी रोड मन्दिर वाली गली लास्ट में, में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 4 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
इसके अतिरिक्त नगर निगम-देहरादून क्षेत्रान्तर्गत आंशिक चमन विहार लेन नम्बर-5 देहरादून, न्यू कैन्ट रोड शक्ति कालोनी निकट आईसीआईसीआई बैंक, नया गांव विजयपुर हाथीबड़कला वार्ड नम्बर-2 14 बीघा, नगर पालिका मसूरी अन्तर्गत आईटीएम लण्ढौर कैन्ट मसूरी में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्रों का 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया। सर्विलांस के दौरान किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण नही पाये गये तथा मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति पर उक्त 4 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।