राष्ट्रीय

प्रदेश में 3626 नए कोरोना संक्रमित मिले, 70 की मौत

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे में 70 कोरोना मरीजों की मौत हुई और 3626 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 8731 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। देहरादून व हरिद्वार जिले में अस्पतालों ने 46 पुराने कोरोना मरीजों की मौत की रिपोर्ट विभाग को दी है। 
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को 38810 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून जिले में 699, नैनीताल में 555, हरिद्वार में 535, ऊधमसिंह नगर में 383, चमोली में 238, बागेश्वर में 215, रुद्रप्रयाग में 193, पिथौरागढ़ में 178, अल्मोड़ा में 187, टिहरी में 129, उत्तरकाशी में 89, पौड़ी में 177 और चंपावत जिले में 48 कोरोना संक्रमित मिले हैं।  प्रदेश में 24 घंटे में 70 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है। वहीं, देहरादून व हरिद्वार जिले के अस्पतालों ने कुछ दिनों पहले हुई 46 कोरोना मरीजों की मौत की सूचना दी है। प्रदेश में मौत का आंकड़ा 5600 पहुंच गया है। वहीं, 8731 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर 233266 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 63373 सक्रिय मरीजों का अस्पतालों व होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।
प्रदेश में 45 से अधिक आयु वर्ग के लिए एक लाख कोविशील्ड वैक्सीन की खेप शुक्रवार को उत्तराखंड को मिल गई है। इससे राज्य को थोड़ी से राहत मिली है। वहीं, इस आयु वर्ग के लिए जून में साढ़े चार लाख से ज्यादा टीके राज्य को मिलेंगे। जबकि 18 से 44 आयु वर्ग के लिए केंद्र 1.40 लाख वैक्सीन की केंद्र से अनुमति मिल गई है। ये टीके दो-तीन दिन के भीतर प्रदेश को मिलने की संभावना है। प्रदेश में कोविड वैक्सीन खत्म होने से 45 से अधिक आयु के लोगों को पहला व दूसरा टीका लगाने का काम बंद हो गया था। शुक्रवार को केंद्र सरकार ने करनाल स्टोर से कोविशील्ड की एक लाख डोज भेजी है। जो 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को लगाई जाएगी। टीके की खेप देहरादून पहुंचने के लिए बाद सभी जिलों को भेजी दी गई है।

Related Articles

Back to top button