राष्ट्रीय
प्रदेश में 376 कोरोना संक्रमित मिले, सात लोगों की मौत

ख़बर शेयर करें
देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई, वहीं, 376 नए संक्रमित मिले हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 71632 हो गई है। जबकि 4298 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को 11058 सैंपल जांच में निगेटिव पाए गए। वहीं, देहरादून जिले में आज सबसे अधिक 133 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 49, नैनीताल में 47, पौड़ी में 26, चमोली में 24, पिथौरागढ़ में 23, चंपावत में 18, ऊधमसिंह नगर, उत्तरकाशी व टिहरी जिले में 12-12, अल्मोड़ा में 11, रुद्रप्रयाग में पांच और बागेश्वर जिले में चार संक्रमित मिले हैं।