उत्तराखण्ड

सुरंग में 40 नहीं 41 श्रमिक फंसे

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी। श्रमिकों की संख्या के मामले में भी कंपनी की बडी़ लापरवाही सामने आई है। सातपें दिन पता चला है कि सुरंग में 40 नहीं 41 श्रमिक फंसे हुए हैं। 41 वें श्रमिक की पहचान बिहार मुजफ्फरपुर के गिजास टोला निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई है। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने बताया कि जब 41 श्रमिक का नाम सूची में सामने आया तब एनएचआइडीसीएल और निर्माण कंपनी नवयुग कंस्ट्रक्शन बड़ी लापरवाही का पता चला। 12 नवंबर को सुरंग में भूस्खलन के बाद एनएचआइडीसीएल और नवयुग कंस्ट्रक्शन की ओर से 40 श्रमिकों के नाम और पते प्रशासन को उपलब्ध कराए गए थे। अब सात दिन बाद यह लापरवाही सामने आई है।

Related Articles

Back to top button