राष्ट्रीय

राज्य में 424 नए कोरोना संक्रमित मिले, 4 की मौत

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को कोराना के 424 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जबकि चार की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 77997 पहुंच गया है। अभी तक 70634 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। 1285 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को अल्मोड़ा में 9, बागेश्वर में 9, चमोली में 19, चम्पावत में 3, देहरादून में 171, हरिद्वार में 59, नैनीताल में 40, पौड़ी में 28, पिथौरागढ़ में 28, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 16, यूएस नगर में 20 जबकि उत्तरकाशी जिले में 9 मरीजों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है।
रविवार को दून अस्पताल में एक, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एक जबकि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में दो मरीजों की मौत हो गई। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 346 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। इससे राज्य में अभी तक ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 70634 हो गई है। जबकि 5223 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। विभिन्न जिलों से कुल 7786 मरीजों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं। 15 हजार सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 10 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है। मरीजों के संक्रमित होने की दर 5.48 प्रतिशत जबकि रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से अधिक चल रहा है।

Related Articles

Back to top button