राष्ट्रीय

प्रदेश में 429 नए कोरोना संक्रमित मिले, तीन की मौत

ख़बर शेयर करें

देहरादून। प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर तीन और कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं 429 और लोग संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 440 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया। अब कुल संक्रमितों की संख्या 68887 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 8145 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 429 लोगों में संक्रमण पाया गया। देहरादून जिले में सबसे अधिक 142 कोरोना संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 52, रुद्रप्रयाग में 36, पिथौरागढ़ में 35, उत्तरकाशी में 31, पौड़ी में 23, अल्मोड़ा में 22, ऊधमसिंह नगर में 19, हरिद्वार में 18, चमोली में 17, बागेश्वर में 14, टिहरी में 12 और चंपावत जिले में 08 कोरोना मामले मिले हैं। पर्वतीय जिले पौड़ी, चमोली और रुदप्रयाग में पहले की तुलना में संक्रमित मामले कम हुए हैं, लेकिन मैदानी जिलों में संक्रमण बढ़ रहा है। प्रदेश में तीन मरीजों की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश, हिमालय हास्पिटल और एचएनबी बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में 01-01 मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। अब प्रदेश में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा 1119 पहुंच गया है। वहीं, वर्तमान में 4165 मरीजों को उपचार चल रहा है।

Related Articles

Back to top button