प्रदेश में 449 नए कोरोना संक्रमित पाए गए, 9 की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के अंदर 449 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि नौ संक्रमित मरीजों की मौत हुई। इसके साथ ही अब कुल संक्रमितों की संख्या 90616 पहुंच गई है। वहीं, यूके से उत्तराखंड लौटा एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। संक्रमित मरीज टिहरी का रहने वाला है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को 14634 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे अधिक 157 और नैनीताल में 108 संक्रमित मिले हैं। उत्तरकाशी में 14, बागेश्वर में आठ, पिथौरागढ़ में 38, हरिद्वार में 38, पौड़ी में नौ, टिहरी में आठ, चंपावत में 11, ऊधमसिंह नगर में 22, अल्मोड़ा में 17, चमोली में 11, रुद्रप्रयाग आठ संक्रमित मरीज मिले हैं। बुधवार को प्रदेश में नौ संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 1504 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। बुधवार को प्रदेश में 724 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। इन्हें मिला कर अब तक 82967 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना संक्रमित मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक, उन्हें अस्पताल से जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री सोमवार से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली में भर्ती हैं। मुख्यमंत्री की सभी जांचे सामान्य आई हैं। जिस तेजी से उनकी सेहत में सुधार आ रहा है, उन्हें एम्स से जल्द छुट्टी दे दी जाएगी। सांसद अजय भट्ट भी कोरोना संक्रमित होने के बाद से एम्स नई दिल्ली में भर्ती हैं। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चैबे एम्स पहुंचे और सांसद भट्ट से मिले। उन्होंने उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना। विगत दिनों वरिष्ठ भाजपा नेता अश्विनी चैबे भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। टिहरी जिले में कंडीसौड़ तहसील क्षेत्र के बांडा गांव में नौ लोग कोरोना संक्रमित मिलने से गांव को 14 दिन के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड बौराड़ी के ईई और एक जेई की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने पर कार्यालय को सैनिटाइज किया गया। विभाग में कार्यरत अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के भी सैंपल लिए गए है।