उत्तराखण्ड

द पॉली किड्स की शाखाओं ने मनाया वार्षिक समारोह ’हर पल जियो’ 

ख़बर शेयर करें

देहरादून। द पॉली किड्स वसंत विहार और डीएल रोड की शाखाओं ने  ’द सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम’, हाथीबरकला में दो अलग-अलग शिफ्टों में अपना वार्षिक समारोह ’पलचिन’ (हर पल जियो) और ’परिवर्तन’ मनाया। इस चार दिवसीय वार्षिक समारोह में लगभग 1800 छात्रों एवं लगभग 4000 मेहमानों और माता-पिता ने भाग लिया। डीएल रोड शाखा की थीम ’परिवर्तन’ को छात्रों द्वारा सबसे अनोखे तरीके से दर्शाया गया। उन्होंने 1947 से 2022 तक भारत के परिवर्तन को अपने मनमोहक नृत्यों और कृत्यों के माध्यम से दिखाया।
वसंत विहार शाखा के छात्रों ने फैशन शो, रामायण गीत, सिंड्रेला स्किट, कव्वाली, सरस्वती वंदना और अन्य नृत्यों के माध्यम से अकबर और बीरबल की स्किट का अभिनय किया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पॉली किड्स के चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू ने सभा को संबोधित किया और छात्रों की कड़ी मेहनत और प्रतिभा की सराहना की। समारोह में भाग लेने वाले गणमान्य व्यक्तियों में निदेशक रंजना महेंद्रू, नंदिता सिंह, कैप्टन रोहित सिंह, उदय गुजराल, रोहन गुजराल, शगुन विश्नोई, श्रेया पाल शर्मा, सरोज पाल, विश्नोई, सिस्टम कॉर्डिनेटर दिव्या जैन, आयोजन कॉर्डिनेटर  दीप्ति सेठी, प्रधानाध्यापिका संगीता मल्होत्रा, शिवानी मज़ारी, गीतांजलि अहूजा, हरजीत सकलानी और द पॉली किड्स का स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम का समापन कैप्टन रोहित सिंह और एडवोकेट रोहन गुजराल द्वारा दिए गए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

Related Articles

Back to top button