राष्ट्रीय

प्रदेश में 564 नए कोरोना संक्रमित मिले, 8 की मौत

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में आठ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई, जबकि 564 नए संक्रमित मिले हैं। देहरादून व नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश कुल संक्रमितों की संख्या 87940 हो गई है। वहीं, 5507 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। 
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को 16291 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे अधिक 230 और नैनीताल में 113 संक्रमित मिले। हरिद्वार में 37, ऊधमसिंह नगर में 31, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 26, अल्मोड़ा में 23, चमोली में 18, पौड़ी में 17, टिहरी में 15, चंपावत में 14, उत्तरकाशी में छह और बागेश्वर जिले में चार लोग संक्रमित मिले हैं। 
आज प्रदेश में आठ संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसमें सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में दो, श्री महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल में दो, वेलमेड हॉस्पिटल में दो, एम्स ऋषिकेश में एक, एचएनबी बेस अस्पताल श्रीनगर में एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक 1447 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, बुधवार को 547 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर 79888 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। 

Related Articles

Back to top button