राष्ट्रीय

प्रदेश में 725 नए कोरोना संक्रमित पाए गए, 9 की मौत

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 725 नए मामले सामने आए। वहीं एक 09 मरीजों की मौत हुई। शुक्रवार को 508 मरीज ठीक हुए हैं। फिलहाल राज्य में 5934 सक्रिय मरीज हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 81211 पहुंच गई है। कुल मृतक 1341 हो गई है। 24 घंटे में मिले कुल संक्रमितों में देहरादून जिले में 256 कोरोना मरीज मिले हैं। नैनीताल में 115, पौड़ी में 79, चमोली में 57, पिथौरागढ़ में 55, हरिद्वार में 43, ऊधमसिंह नगर में 30, उत्तरकाशी में 21, अल्मोड़ा में 20, बागेश्वर में 18, रुद्रप्रयाग में 18, टिहरी जिले में 13 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में नौ कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश में दो, दून मेडिकल कालेज में दो, महंत इन्दिरेश हास्पिटल में एक, हिमालयन हास्पिटल में एक, कैलाश हास्पिटल में एक, सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में एक, जिला अस्पताल गोपेश्वर में एक मरीज ने दम तोड़ा है। 

Related Articles

Back to top button