राष्ट्रीय

प्रदेश में 7749 नए कोरोना संक्रमित मिले, 109 मरीजों की मौत

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 7749 नए संक्रमित मिले, जबकि 109 मरीजों की मौत हुई। वहीं, आज 7005 संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। कुल संक्रमितों की संख्या 264683 हो गई है। 
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को 27144 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून जिले में सबसे अधिक 2352 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 924, हरिद्वार में 913, नैनीताल में 886, उत्तरकाशी में 592, पौड़ी में 427, टिहरी में 385, अल्मोड़ा में 305, रुद्रप्रयाग में 232, चमोली में 203, चंपावत में 200, पिथौरागढ़ में 173, बागेश्वर जिले में 157 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में 24 घंटे में 109 कोरोना मरीजों की मौत हुई। इसमें सबसे अधिक सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में 15, हिमालयन हॉस्पिटल में 11, महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल में आठ मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा। अन्य मरीजों की मौत प्रदेश के अलग-अलग सरकारी व निजी अस्पतालों में हुई है। प्रदेश में अब तक 4123 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 7005 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर 178459 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। वर्तमान में सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 6.38 प्रतिशत और रिकवरी दर 67.42 प्रतिशत दर्ज की गई। संक्रमित मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से सक्रिय मामले 77082 हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button