उत्तराखण्ड

85 जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति के घर दीपावली के शुभ पर्व पर रोशन हो इसको देखते हुए क्षेत्र के 85 जरूरतमंद एवं निसहाय लोगों को अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 5 लाख रुपये के आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति समाज के मुख्यधारा से जुड़ा रहेद्य श्री अग्रवाल ने कहा आह्वान भी किया है कि सक्षम व्यक्ति किसी ना किसी प्रकार से त्योहारों के शुभ अवसर पर जरूरतमंद लोगों को सहयोग प्रदान करेंद्य इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने देवी लक्ष्मी से सभी के सुख समृद्धि एवं स्वस्थ जीवन की कामना की है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, पार्षद लव काम्बोज, विकास तेवतिया, सुमित पवार, जयंत किशोर शर्मा, राजेश दिवाकर, सोवन सिंह कैंतूरा, हरीश पंत, सोनू प्रभाकर, चेतन चौहान, राज कुमार पुंडीर आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button