राष्ट्रीय

उत्तराखंड में 874 नए कोरोना संक्रमित मिले, 11 की मौत

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को 874 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, 1107 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। प्रदेश कुल संक्रमितों की संख्या 42651 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, आज 10156 सैंपल निगेटिव मिले हैं। देहरादून जिले में सबसे अधिक 368 संक्रमित मरीज मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 158, नैनीताल में 76, हरिद्वार में 62, उत्तरकाशी में 43, पौड़ी में 42, अल्मोड़ा में 34, टिहरी में 28, चमोली में 23, पिथौरागढ़ में 17, बागेश्वर में 12, रुद्रप्रयाग में 10, चंपावत में एक मरीज कोरोना की चपेट में आया है। 
आज प्रदेश में 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश में एक, दून मेडिकल कॉलेज में पांच, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में तीन, जिला अस्पताल उत्तरकाशी में एक और एनएनबी बेस अस्पताल श्रीनगर में एक संक्रमित ने दम तोड़ा है। अब मृतक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 512 हो गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों से ज्यादा मरीज ठीक होने से रिकवरी दर बढ़ गई है। अनलॉक-4 में पहली बार रिकवरी दर 70 प्रतिशत से अधिक पहुंच गई है। जबकि संक्रमण दर बढ़ कर 7.06 प्रतिशत हो गई है। 

नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत 4 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया

देहरादून। नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित इन्द्रेश नगर कांवली रोड(पार्षद वाली गली), अपर तुनवाला मौर्य कालोनी, 137 दून विहार जाखन एवं लोअर नत्थनपुर (शांति कुंज कालोनी) में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 4 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत  स्थित आर्य समाज रोड मुत्तोवाला चन्द्रमणी एवं अपर रेलवे कालोनी देहरादून में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त 2 क्षेत्रों का 14 दिवसों के अन्तर्गत एक्टिव संर्विलासं किया गया एवं किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस कोविड-19 के लक्षण नही पाये गये। मुख्य चिकित्साधिकारी की सस्तुति पर उक्त कन्टेंनमेंट क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम द्वारा नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत त्यागी रोड क्षेत्र में 126 घरों का निरीक्षणध्सर्वे किया गया, जिसमें से 36 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया तथा 479 कंटेनर जांच करने पर 57 कंटेनर में मच्छर का लार्वा पाया गया, जिसे टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट किया गया। निरीक्षण के दौरान  टीम द्वारा क्षेत्रवासियों को  डेंगू से जागरूक करने हेतु पंपलेट वितरित करने के साथ ही जनमानस से डेंगू नियंत्रण हेतु अभियान में सहयोग करने को भी कहा। नगर निगम द्वारा नगर लगातार  लार विसाइट एवं इंसेक्टिसाइड का छिड़काव एवं फाॅगिंग की जा रही है तथा आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है।

Related Articles

Back to top button