राष्ट्रीय

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए खोला गया

ख़बर शेयर करें

देहरादून। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। पहले दिन 100 से अधिक सैलानी सफारी करने पहुंचे। पार्क में तेंदुए, हिरन, सांभर, हाथी, चीतल, मॉनिटर लिचार्ड, मोर्टन येलो, नील गाय, पेंगुलिन, शाही समेत कई जानवर हैं। पार्क में सात रेंज हैं। इनमें 4 रेंजों को पर्यटकों के लिए खोला जाता है।
रविवार को मोहंड रेंज का गेट प्रमुख सचिव आनंद वर्धन, मोतीचूर रेंज को गेट वार्डन कोमल सिंह और रानीपुर को गेट शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा और चीला रेंज का गेट वार्डन ललता प्रसाद ने पर्यटकों के लिए खोला। पार्क वार्डन कोमल सिंह ने बताया कि पहले दिन 100 से अधिक पर्यटकों ने सफारी की। सबसे अधिक पर्यटकों ने चीला रेंज में सफारी की। पार्क में 300 किमी का ट्रैक तैयार किया गया है। रोजाना 300 पर्यटक पार्क की सफारी कर सकेंगे। पार्क का अंदर निजी वाहनों के प्रवेश प्रतिबंधित है। अनुबंधित वाहन ही पार्क में प्रवेश कर पाएंगे। पार्क में देशी पर्यटकों के लिए 150 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 550 रुपये टिकट है। ऑफलाइन और ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। कोमल सिंह ने बताया कि पार्क 15 जून तक खुला रहेगा। 
शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने राजाजी नेशनल रिर्जव पार्क में सैर के लिए आने वाले पर्यटकों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की।

Related Articles

Back to top button