राजनीति

देवभूमि संकल्प यात्रा में उमड़ी समर्थकों की भारी भीड़

ख़बर शेयर करें

देहरादून। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने ‘आप’ प्रदेश अध्यक्ष एस.एस कलेर और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ देहरादून में क्लॉक टावर से दिलाराम चौक तक देवभूमि संकल्प यात्रा निकाली। रैली से पहले उन्होंने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और इसके बाद घंटाघर से दिलाराम चौक तक रैली निकाली।

इस रैली को राज्य के लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला और लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। उत्तराखंड के लोगों में आम आदमी पार्टी की स्वच्छ और नई किस्म राजनीति के प्रति बेहद उत्साह और जज्बा देखने को मिला। हजारों की संख्या में मौजूद समर्थकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए यह विश्वास दिलाया कि उन्हें आम आदमी पार्टी की नई किस्म राजनीति पर पूरा भरोसा है और आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की भारी जीत होगी और सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।
इसके बाद मुख्यमंत्री सीधे बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचे जहां उनकी मौजूदगी में जेनरेल सिंह, पूर्व बसपा प्रत्याशी गदरपुर,नरेश शर्मा बीजेपी नेता हरिद्वार ने आप पार्टी का दामन थामा।

Related Articles

Back to top button