उत्तराखण्ड

फरार चल रहे तीन वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार। हरिद्वार जिले में भी एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में फरार चल रहे वारंटियों की धरपकड़ की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस ने तीन शातिर वारंटियों को गिरफ्तार किया है।
फरार तीनों शातिर वारंटियों को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गिफ्तार किया है। पकड़े गए वारंटियों के नाम सुनील पुत्र धर्मवीर निवासी लाल मंदिर कॉलोनी ज्वालापुर है, जिस पर धारा 147, 323, 325, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज है। दूसरे वारंटी का नाम सतीश पुत्र वीरभान मोहल्ला कड़चछ कोतवाली ज्वालापुर है, जिसके खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज है। तीसरे वारंटी का नाम बबलू पुत्र महेश पाल निवासी लाल मंदिर कॉलोनी ज्वालापुर है, जिस पर धारा 147, 323, 325, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज है। पुलिस को इन तीनों की काफी समय से तलाश रही थी। लेकिन यह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे थे।

Related Articles

Back to top button