उत्तराखण्ड
विधायक के भाई के पास से बरामद कारतूस लाइसेंसी हथियार केः भाजपा
ख़बर शेयर करें
देहरादून। बनबसा थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान एसएसबी ने दो लोगों को पकड़ा है। जिनके पास से एसएसबी ने 40 जिंता कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल एसएसबी ने पकड़े गए आरोपियों को बनबसा पुलिस को सौंप दिया है। इस मामले में भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि जो भी आरोपी है उसे सजा मिलनी चाहिए लेकिन मामले की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जानकारी के मुताबिक इनके पास आर्म्स लाइसेंस है जिसे वो दिखा नही पाए और कारतूस गलती से सामान में चले आए। कारतूस गलती से सामान में गए है विधायक के भाई सतीश नैनवाल के पुलिस को लाइसेंस व लाइसेंसी असलाह दिखा दिया है। एसपी चम्पावत के मुताबिक लाइसेंस की शर्ताे का उल्लंघन है क्योंकि सीमा के बाहर ये कारतूस गए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले में बेवजह राजनीति कर रही है।