अपराधउत्तराखण्ड

चोरी की बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

विकासनगर। थाना सेलाकुई पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी की बाइक बरामद की है। मो. आसिफ पुत्र इशाक निवासी वाडोजई प्रथम शाहजहांपुर थाना सदर बाजार जिला शाहजहांपुर यूपी हाल निवासी अकबर कालोनी ने सेलाकुई थाना पुलिस को तहरीर दी।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को बाजार स्थित एक होटल के पास उसने अपनी बाइक पार्क की, जहां से वह अपने घर पर गया। जब वापस बाजार जाने के लिए आया तो बाइक नहीं मिली। इधर-उधर तलाशने के बाद भी बाइक का पता नहीं चल पाया। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू की। इस मामले में पुलिस ने होटल और उसके आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेकर खंगाली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी अफजल हुसैन पुत्र स्व. इखलाख निवासी उस्मानपुर छरबा थाना सहसपुर को स्वारना नदी के समीप राजा ढाबा के पास गिरफ्तार किया। आरोपी से पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद की। थानाध्यक्ष मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में एसआई कुलदीप सिंह, कांस्टेबल बृजपाल सिंह, त्रेपन सिंह, एसओजी ग्रामीण के प्रभारी ओमकांत, कांस्टेबल नवीन कोहली, जितेंद्र कुमार शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button