उत्तराखण्ड

चारधाम यात्रा मार्ग पर किराया बढ़ाने का फैसला एसटीए की बैठक तक के लिए टाला

ख़बर शेयर करें

देहरादून। परिवहन विभाग ने चारधाम यात्रा मार्ग के लिए किराया बढ़ाने का फैसला एसटीए की बैठक तक के लिए टाल दिया है। बुधवार को परिवहन मंत्री चंदनराम दास की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। परिवहन कम्पनियां सरकार से प्रति किमी एक रुपया किराया बढ़ाने की मांग कर रही थीं। परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार किराया बढ़ाने को लेकर बीच का रास्ता निकालेगी, ताकि यात्रियों पर भी बोझ न पड़े।
उन्होंने परिवहन व्यवसायियों की मांग के अनुरूप पुराने वाहनों के लिए जीपीएस की अनिवार्यता खत्म करने की घोषणा की, हालांकि नए वाहनों का पंजीकरण जीपीएस के साथ ही होगा। साथ ही कहा कि दो माह के लिए बनने वाले ग्रीन कार्ड को नवंबर तक के लिए मान्यता दी जाएगी। इससे परिवहन कारोबारियों को राहत मिलेगी।

Related Articles

Back to top button