उत्तराखण्डराजनीति

डोईवाला: भाजपा प्रत्याशी बृज भूषण गैरोला ने दाखिल किया नामांकन

ख़बर शेयर करें

देहरादून। डोईवाला विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी बृज भूषण गैरोला ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं मेयर सुनील उनियाल सहित अन्य लोग भी शामिल रहे।

उल्लेखनीय है कि डोईवाला विधानसभा सीट का टिकट भाजपा द्वारा बीती देर रात घोषित किया गया। इस सीट पर भाजपा ने पहले दिप्ति रावत का टिकट तय कर लिया था, और इस संबध में उन्हें सूचित भी कर दिया गया था। लेकिन डोईवाला विधानसभा सीट के भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने बाहरी को टिकट दिए जाने का जबरदस्त विरोध किया। इस विरोध के चलते गुरुवार देर रात भाजपा ने दिप्ति रावत को टिकट देने के अपने फैसले को बदलते हुए स्थानीय वरिष्ठ भाजपा नेता बृजभूषण गैरोला को प्रत्याशी बनाया। पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी घोषित होने के बाद
शुक्रवार को श्री गैरोला कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जगह-जगह पर स्वागत किया गया।

Related Articles

Back to top button