उत्तराखण्ड

स्मार्ट सिटी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया ग्रीन बिल्डिंग का निरीक्षण

ख़बर शेयर करें

देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के द्वारा ग्रीन बिल्डिंग परियोजना के कार्य को समय से पूरा करने से संबंधित दिये गये निर्देशों के क्रम में आज देहरादून स्मार्ट सिटी द्वारा बनायी जा रही ग्रीन बिल्डिंग का देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी तीरथपाल सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया।
उन्होंने कार्यदायी संस्था को विभिन्न निर्देश दिए। अधिशाशी अभियंता सीपीडब्ल्यूडी को निर्माण कार्य को निर्धारित समय में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्माण कार्य के लिए तुरंत वर्क प्लान सबमिट करने हेतु निर्देश दिए। कार्मिकों की सुरक्षा हेतु पीपीई पहने के लिए भी निर्देश दिए गए।
भवन निर्माण परिसर से सटी बाउंड्री की सुरक्षा का भी जायजा लिया। कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य के दौरान आस पास स्तिथ आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसका ध्यान रखा जाये। कार्य संस्था को कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया। ग्रीन बिल्डिंग परियोजना अध्यतन स्तिथिः ग्रीन बिल्डिंग में फाउंडेशन हेतु राफ्ट में कंक्रीट का कार्य सीडब्ल्यूडी द्वारा किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button