राजकाज

डीएम को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 5 लाख रुपये का चैक सौंपा

ख़बर शेयर करें

रूद्रपुर। सिडकुल स्थित पंतनगर लुकास टीवीएस कम्पनी के हेड प्लांट विक्रम सिंह राणा व एचआर हेड देवीदत्त सत्यवती ने जिलाधिकारी रजना राजगुरू को उनके कक्ष मे कोविड-19 संक्रमण के बचाव हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख रुपये का चैक आर्थिक सहायता के रूप प्रदान किये। साथ ही कम्पनी द्वारा  मास्क भी भेट किए गये। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा  अब तक सिडकुल क्षेत्र में  आठ से नो हजार मास्क वितरण किए गए हैं। इसी तरह आगे भी  कंपनी द्वारा निरंतर निशुल्क मार्क्स वितरण  किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी कोविड-19 संक्रमण बचाव हेतु शासन और प्रशासन के साथ है। जिलाधिकारी ने कहा  कंपनी द्वारा कोविड-19 संक्रमण  बचाव हेतु  जो कार्य  किया जा रहा है  वह एक  सराहनीय कदम है। जिसके लिए  कंपनी की जो भी प्रशंसा की जाए वह काम है।

Related Articles

Back to top button